Advertisement
संस्कृत प्रतिभा खोज की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता हेतु हमें डॉ. सिद्धिदात्री भारद्वाज, असिस्टेंट प्रोफेसर, संस्कृत विभाग, कला संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी का शुभकामना संदेश प्राप्त हुआ है। दिनांक 6 एवं 7 सितंबर 2025 को उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, नया हैदराबाद लखनऊ में राज्यस्तरीय संस्कृत प्रतिभा खोज (प्रथम चरण) का आयोजन हो रहा है। इस वर्ष संस्कृत प्रतिभा खोज की जनपद तथा मंडल स्तर की प्रतियोगिताओं में 7000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता प्रथम चरण के लिए प्रदेश भर से चुने गए 164 प्रतिभागी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर प्रदेश के लगभग हर जनपद से बेसिक, माध्यमिक, महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालयों के अध्यापक भी आ रहे हैं। दो दिनों तक चलने वाले इस संस्कृत प्रतिभा खोज रूपी महोत्सव की सफलता के लिए हमें अनेक शिक्षाविदों, प्रशासनिक अधिकारियों तथा छात्र समूहों की ओर से विडियो शुभकामना संदेश प्राप्त हो रहा है।
#संस्कृत_प्रतिभा_खोज #संस्कृत #प्रतियोगिता #Sanskrit_Pratibha_Khoj #upsanskritsansthan #trending
Advertisement
Event Venue & Nearby Stays
Nishat Ganj, Nishatganj near gurudwara,Lucknow, Uttar Pradesh, India