Advertisement
आगमन की साहित्यिक पहल -नवांकुरों की सृजनशीलता तथा नई प्रतिभाओं के उत्साहवर्धन हेतु “आगमन” एक विशिष्ट काव्य प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। इस आयोजन के नियम एवं शर्तें निम्नवत् हैं—
1. प्रस्तुत की जाने वाली रचनाएँ पूर्णतः स्वरचित एवं मौलिक होनी चाहिए।
2. प्रतिभागी अपनी रचनाएँ [email protected] अथवा व्हाट्सऐप संख्या 7818005177 पर प्रेषित कर सकते हैं। दोनों ही स्थितियों में रचना के शीर्ष पर अवश्य लिखें— “आगमन जनवरी काव्य प्रतियोगिता”।
3. प्राप्त रचनाओं का चयन “आगमन” की वरिष्ठ सदस्यों की चयन-समिति द्वारा किया जाएगा।
4. “आगमन” का आगामी भव्य आयोजन दिनाँक 4 जनवरी 2026 को हिन्दी भवन, आईटीओ, नई दिल्ली में प्रस्तावित है। सभी प्रतिभागियों का व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहना अनिवार्य होगा।
5. इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होने हेतु किसी प्रकार की धनराशि देय नहीं है।
6. प्रथम तीन प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार एवं प्रतीक-चिह्न प्रदान किए जाएँगे, जबकि अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
7. रचनाएँ प्रेषित करने की अंतिम तिथि 25 दिसम्बर 2025 निर्धारित है।
आगमन का यह आयोजन केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि साहित्यिक आत्मा का उत्सव है। आइए, अपनी रचनाओं से इस मंच को आलोकित करें।
#हम_आगमन_हैं
Advertisement
Event Venue & Nearby Stays
Hindi bhawan Vishnu Digambar marg, ITO, New Delhi, India
Concerts, fests, parties, meetups - all the happenings, one place.











