Vimal Singh

Sun, 01 Jun, 2025 at 12:00 am UTC+05:30

Lohvan, Mahavan | Mathura

Vimal Singh
Advertisement
*Vimal Classes Civil Services An Educational Foundation* समूह द्वारा *RO/ARO, 2023 प्रारम्भिक परीक्षा* हेतु प्रारम्भ 75 दिवसीय *'अतिविशिष्ट टेस्ट सीरीज कार्यक्रम'* में आप समस्तजन का हार्दिक एवं आत्मिक स्वागत है। हम *दिनांक 07.01.2025* से नियमित *टेलीग्राम लाइव क्विज एवं व्हाट्सएप Pdf टेस्ट* के माध्यम से इस महत्त्वपूर्ण श्रृंखला की शुरुआत कर रहे हैं। जिसमें *प्रवेश की अन्तिम तिथि 06.01.2025* नियत की गई है। उक्त तिथि के पश्चात किसी भी परिस्थिति में प्रवेश देय नहीं होगा।
-------------------------------------------------------
*प्रवेश हेतु शुल्क ~*
*Old Student- 1500₹/*
*New Student- 1851₹/-*
*(एकमुश्त)*
___________________
*पेमेण्ट करने हेतु एकाउंट डिटेल :*
*Account Number:* 50100714726518
*IFSC Code :* HDFC0007436
*Account Name :* VIMAL
*गूगल पे/फ़ोन पे/paytm-* 7895860463
*UPI ID -* 7895860463@pthdfc
___________________________________
*उक्त टेस्ट में नियमित :-*👇
● Schedule के अनुसार *सामान्य अध्ययन, करंट अफेयर्स एवं सामान्य हिन्दी* के 110 प्रश्नों का' *टेलीग्राम लाइव क्विज टेस्ट'* आयोजित किया जाएगा।
● नियमित(Regular) *व्हाट्सएप* पर एक नियत schedule के साथ *पीडीएफ(pdf) प्रारूप* में टेस्ट आयोजित किया जाएगा, जिसका *व्याख्या सहित हल* भी पीडीएफ प्रारूप में आपको उपलब्ध कराया जाएगा।
● आपके रिवीजन हेतु *करंट अफेयर्स एवं सामान्य अध्ययन* के ऐसे टॉपिक, जो परीक्षा के दृष्टिकोण से अतिमहत्त्वपूर्ण एवं प्रबल सम्भावित होंगे, को नियमित(Regular) स्तर पर आपके समूह में उपलब्ध कराया जाएगा।
● *करंट अफेयर्स* के महत्त्वपूर्ण एवं प्रबल सम्भावित तथ्यों/प्रश्नों की *पीडीएफ(pdf) नोट्स* भी उपलब्ध कराई जाएगी।
● आपके RO/ARO, 2023 प्रारम्भिक परीक्षा हेतु *10 मॉडल टेस्ट की PDF उपलब्ध* कराई जाएगी।
● UPPCS एवं RO/ARO *प्रीवियस ईयर प्रश्नपत्र* का सम्पूर्ण अभ्यास कराया जाएगा। *सामान्य हिन्दी* पाठ्यक्रम हेतु पृथक से क्विज श्रृंखला भी उपलब्ध कराई जाएगी।
● उत्तरप्रदेश लोकसेवा आयोग सहित अन्य विभिन्न प्रान्तीय लोकसेवा आयोग द्वारा *निकटतम आयोजित परीक्षाओं का अभ्यास* सुनिश्चित कराया जाएगा।
● *साप्ताहिक संवाद* के माध्यम से आपके अन्य अपेक्षित कठिनाइयों का निवारण किया जाएगा।
● अवगत करा दें कि कार्यक्रम का संचालन *'हिन्दी माध्यम'* में किया जाएगा।
● *परीक्षा तिथि से 01 सप्ताह पूर्व* आपके पाठ्यक्रम को कवर करते हुए व्हाट्सएप pdf टेस्ट को विराम दिया जाएगा तथा *टेलीग्राम लाइव क्विज टेस्ट के माध्यम से महत्त्वपूर्ण खण्ड यथा : सामान्य हिन्दी तथा करंट अफ़ेयर्स के अभ्यास को महत्त्वता के साथ कवर किया जाएगा।*
उक्त के अतिरिक्त प्रत्येक विषय से संबंधित महत्त्वपूर्ण रणनीतियों को समय-समय पर आपके साथ साझा किया जाएगा।
*📍 अतरिक्त सुविधा डेली लाइव क्लासेज के माध्यम से सभी पेपर विस्तार से कराए जायेंगे जिसमे अतरिक्त विगत वर्षो के पेपर भी कराए जायेंगे*
*~* आप पेमेण्ट करके *स्क्रीनशॉट* हमारे दूरभाष नम्बर *7895860463* पर व्हाट्सएप कर दीजिए, आपको तत्समय समूह में शामिल कर लिया जाएगा। हम आपके उज्ज्वल एवं स्वस्थ भविष्य की कामना करते हैं।😊
Advertisement

Event Venue & Nearby Stays

Lohvan, Mahavan, Mat, Uttar Pradesh, India, Mathura

Discover more events by tags:

Workshops in Mathura

Sharing is Caring: