Advertisement
पांच मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तानी टीम 2-0 से पीछे चल रही थी और जब न्यूज़ीलैंड की टीम ने तीसरे मुकाबले में 205 रनों का लक्ष्य दिया तो ऐसा लगा कि पाकिस्तान की टीम यह मुकाबला बहुत आसानी से हार जाएगी लेकिन उनके युवा ओपनर बल्लेबाजों और कप्तान ने ऐसी पारियां खेली कि न्यूजीलैंड के गेंदबाज भी सोचने पर मजबूर हो गए होंगे।पाकिस्तान के लिए उनके विकेटकीपर बल्लेबाज और ओपनर मोहम्मद हैरिस ने 20 गेंद पर 4 चौकों और 3 छक्कों की सहायता से 41 रन तो दूसरे ओपनर हसन नवाज ने तो अपनी बल्लेबाजी से शमां ही बांध दिया। हसन नवाज ने मात्र 44 गेंदों पर ही शतक जड़ दिया जो टी20आई में पाकिस्तान की तरफ से सबसे तेज शतक भी है। हसन नवाज ने 45 गेंदों पर 10 चौकों और 7 छक्कों की सहायता से नाबाद 105 रनों की पारी खेली।
पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने भी तूफानी पारी खेलते हुए 31 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की सहायता से नाबाद 51 रन बनाए। पाकिस्तान की इस जीत के साथ ही सीरीज अब 2-1 पर आ चुकी है और अभी भी सिरीज में पाकिस्तान बना हुआ है और दो मुकाबले अभी खेले जाने बाकी हैं।
#cricket #NZvsPK
Advertisement
Event Venue & Nearby Stays
Uday Ganj, Uday Ganj,Lucknow, Uttar Pradesh, India
Concerts, fests, parties, meetups - all the happenings, one place.




