Advertisement
शुक्रवार, 30 मई 2025 को न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में MI VS GT के बीच एलिमिनेटर मैच खेला गया | जिसमें मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया | और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 228 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया |
जवाब में गुजरात ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन ही बना सकी, और 20 रन से मैच हार गई | 😭
मैच के हीरो रहे शर्मा जी :-
रोहित शर्मा के कारण 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस IPL 2025 से बाहर हो गई है।
इसी के साथ मुंबई ने क्वालिफायर-2 में जगह बना ली है, जहां उसका मुकाबला एक जून को अहमदाबाद में पंजाब किंग्स से होगा।
मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह, रिचर्ड ग्लीसन, मिचेल सैंटनर और अश्विनी कुमार को एक-एक विकेट मिला।
गुजरात के लिए साई सुदर्शन (80 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली। वॉशिंगटन सुंदर ने 48 रन बनाए।
MI की ओर से रोहित शर्मा ने 50 बॉल पर 81 रनों की पारी खेली। उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए। रोहित शर्मा के अलावा, जॉनी बेयरस्टो ने 47, सूर्यकुमार यादव ने 33, तिलक वर्मा ने 25 और कप्तान हार्दिक पंड्या ने नाबाद 22 रन की पारी खेली।
गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर को 2-2 विकेट जबकि सिराज को 1 विकेट मिले।
इस जीत के लिए मुंबई इंडियंस को बधाई। ❤️
#MI_VS_GT #IPL_Match_72 #Rohit_Sharma
Advertisement
Event Venue & Nearby Stays
Al Khobar Al Shamalia, Khobar, Saudi Arabia, Al Khobar
Concerts, fests, parties, meetups - all the happenings, one place.
