Advertisement
आम सूचना दिनांक 12.10.2025आप सभी फ्लैट मालिकों को सूचित किया जाता है कि मंगलम आधार रेजिडेंट एसोसिएशन की कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव 2025 की घोषणा की जाती है।
वार्षिक चुनाव 2025 निम्नानुसार संपन्न होगा।
1. दिनांक 8 नवंबर 2025 वार शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक मींटिंग तथा कार्यकारिणी के सात पर्दों के लिए नामांकन पत्र लिए जाएंगे। शाम 5:00 बजे नोटिस बोर्ड पर नामांकन पत्रों की जांच कर उम्मीदवारों की सूची चस्पा की जावेगी।
2. दिनांक 9 नवंबर वार रविवार को प्राप्त 10:00 बजे से 3:00 तक सभी पदों के लिए मतदान होगा। आप सभी प्लेट मलिक इस मतदान में अवश्य भाग ले।
3. मतदान के पश्चात मतगणना कर शाम 5:00 बजे चुनाव परिणाम की घोषणा की जावेगी। सभी फ्लैट मालिकों की उपस्थिति में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के समस्त सातों सदस्यों के द्वारा शपथ ग्रहण की जावेगी।
आप सभी से निवेदन है कि सभी प्रकार के आपसी मतभेद एवं विवादों को बुलाकर इस मतदान में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने का प्रयास करें।
निवेदक
समस्त मंगलम आधार निवासी एवं समस्त प्लैट मालिक मंगलम आधार रेजिडेंट एसोसिएशन MIC जैतपुरा तहसील चौमूं ज़िला जयपुर राजस्थान 303704
Advertisement
Event Venue & Nearby Stays
Harmada, Amer, India, Jaipur
Concerts, fests, parties, meetups - all the happenings, one place.





