
दिल्ली में “लकीर” की शानदार सफलता के बाद,
सबद एक बार फिर हाज़िर है लेकर -
आपकी कथा 🍁
जहाँ मंच भी आपका होगा और कहानी भी आपकी।
क्योंकि हमारी फाउंडर साहिबा @aapkikatha हमेशा कहती हैं —
“एक रोज़ सब होगा” और इस ख़ास दिन, उनके जन्मदिन पर,
ये सपना कहानियों की शक्ल में साकार होना ही था।
इस मंच पर 10 कहानीकार अपनी-अपनी कहानियों के संग
कुछ नया, कुछ प्यारा, कुछ यादगार , कुछ अपना सा बुनेंगे।
तो इंतज़ार मत कीजिए—
कलाकारों की सूची जल्द ही आपके सामने होगी,
पर तब तक अपनी सीट पक्की कीजिए और
टिकट अभी बुक कर लीजिए।
क्योंकि आपकी कथा में
कहानियाँ सिर्फ़ सुनाई नहीं जाएँगी,
बल्कि आपके हृदय के ज़रिए आपके घर तक भी जाएँगी…
Event Venue
Hideout Studio, PVR Anupam Saket, Saket Road, Saket, New Delhi, Delhi, India
INR 200.00